Varanasi:गुजरात में था टैंकर, चालान कटा डाफी टोल प्लाजा पर, वाहन मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज – Tanker Was In Gujarat But Challan Issue At Dafi Toll Plaza Varanasi Police Filed Case
डाफी टोल प्लाजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुजरात में मौजूद एलपीजी टैंकर का चालान बनारस के डाफी टोल प्लाजा पर कट गया। इसकी शिकायत वाहन स्वामी से मिलने पर लंका थाने में आरोपी कार्तिक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मथुरा के कौलाहर निवासी प्रेमपाल चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनका गैस टैंकर गुजरात से अलीगढ़ रूट पर चलता है और वह जीपीएस की सुविधा से लैस है। बीते 16 जनवरी को उनका टैंकर गुजरात में था, लेकिन उसका चालान डाफी टोल प्लाजा पर कट गया।
चालान कटने की जानकारी मिलने पर उन्होंने जांच कराई तो पता लगा कि उनके टैंकर के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल वाराणसी में कार्तिक नामक व्यक्ति कर रहा है। इस तरह से उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वाराणसी में फर्जी तरीके से मालवाहक चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।