Varanasi:कैंट स्टेशन पर दो माह बाद बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, मार्च तक पूरा करना है री-मॉडलिंग का काम – Passenger Facilities Will Increase After Two Months At Varanasi Cantt Station Remodeling Work
कैंट रेलवे स्टेशन पर बन रहा नया एफओबी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर दो माह बाद सुविधाएं बढ़ जाएंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन का दावा है कि 500 करोड़ से अधिक रुपये से बजट से कराए जा रहे री-मॉडलिंग का काम 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर फरवरी और मार्च दोनों महीने का पूरा कार्य का शेड्यूल बना लिया गया है। काम भी युद्ध स्तर पर कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना 112 ट्रेनें गुजरती हैं। इस स्टेशन से हर दिन औसतन 67 हजार 216 यात्रियों का आवागमन होता है, जो पिछले साल की तुलना में 150 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में रेलवे ने इस स्टेशन के सुंदरीकरण, मौजूदा प्लेटफार्मों में सुधार, दो नए प्लेटफार्म, दो नए एफओबी और तीसरे प्रवेश द्वार आदि को बनाने का निर्णय लिया है, जिसका काम इस समय तेजी से चल रहा रहा है।
फरवरी-मार्च में यात्रियों को होगी परेशानी
स्टेशन पर प्लेटफार्म दो-तीन को 10.7 मीटर चौड़ा कर दिया गया है, जबकि चार-पांच को चौड़ा करने का काम चल रहा है। इसी तरह 10 मीटर चौड़े और 144 मीटर लंबे एफओबी नंबर तीन का निर्माण करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। करीब 50-60 स्थानों पर बने डायमंड क्रासिंग को खत्म किया जा रहा है, जिससे यार्ड में ट्रेनों की रफ्तार 15 किमी से अधिक बढ़ाई जा सके। हालांकि फरवरी-मार्च में स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी होगी।