Uttarakhand Pithoragarh earthquake of magnitude 3-8 । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ से करीब 23 किलोमीटर दूर आज सुबह 8.58 बजे धरती हिली। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि इस भूकंप में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि पहाड़ों पर लगातार धरती के भीतर झटके आ रहे हैं। पिथौरागढ़ में आए भूकंप से तीन दिन पहले पहले जम्मू कश्मीर में भी धरती कांपी थी।
बता दें कि पिछले महीने दिसंबर में भी उत्तराखंड के ही उत्तरकाशी और उसके आसपास के इलाकों में देर रात भूकंप आया था। ये भूकंप कम तीव्रता वाला था। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गयी थी। उन्होंने बताया था कि भूकंप का केंद्र जिले में बारकोट के समीप एक जंगल में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। पटवाल ने बताया कि तीव्रता कम होने और रात के समय जब अक्सर लोग सोते हैं, उस समय भूकंप आने के कारण कई लोगों को इसके झटके महसूस नहीं हुए। उन्होंने बताया कि भूकंप से कहीं भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।