Ssc :केंद्रीय विभागों में एमएटीएस के 11409 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू – Ssc 11409 Posts Of Mats Will Be Recruited In Central Departments, Online Application Process Begins
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा-2022 के तहत केंद्रीय विभागों एवं मंत्रालयों में कुल 11409 पदों पर भर्ती जाएगी। इसके लिए एसएससी ने विज्ञापन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को 23 एवं 24 फरवरी को आवेदन में संशोधन का मौका भी दिया जाएगा। एमटीएस के 11409 पदों में नॉन टेक्निकल के 10880 पद और हवलदार के 529 पद हैं। हवलदार के पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआइसी) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में हैं।