Road Accident:अयोध्या में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौत – Big Accident In Ayodhya, Tractor-trolley Overturned, Two Youths Died
सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गन्ने लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना पूराकलंदर के मैनुद्दीनपुर गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर यह हादसा हुआ है। दोनों युवक केएम शुगर मिल गन्ना तौलाने आ रहे थे। प्रयागराज हाईवे पर शुगर मिल का फ्रेशमेट(गन्ने का मैल) गिरा था। यह बारिश के बाद कीचड़ बन गया। कीचड़ में ट्रैक्टर ट्राली फिसल कर पलट गई। दोनों युवक ट्राली के नीचे आ गए। दोनों युवक थाना तारुन के बल्ली कृपालपुर के रहने वाले थे।