Prayagraj :जेल भेजे गए धर्मांतरण रैकेट के आरोपी, आईबी, एटीएस और इंटेलिजेंस की टीमों ने की पूछताछ – Accused Of Conversion Racket Sent To Jail, Teams Of Ib, Ats And Intelligence Interrogated
Prayagraj News : पुलिस के हत्थे चढ़े धर्मांतरण के आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
माघ मेले में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले तीनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। इससे पहले तीनों से लंबी पूछताछ की गई। केंद्रीय और राज्य इंटेलिजेंस की टीमों ने गिरोह से संबंधित एक-एक बात की जानकारी ली। पूछताछ में जो भी बातें पता चली हैं, अब उनपर छानबीन की जा रही है।
माघ मेले में मंगलवार को पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट चलाने वालों का भंडाफोड़ करते हुए जीटीबी नगर करेली के महमूद हसन गाजी, मो.मोनीश और समीर उर्फ नरेश कुमार सरोज को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 204 धार्मिक किताबें बरामद हुईं थीं। पूछताछ में पता चला गिरोह धर्मांतरण भी करता है।