Pathaan viewers will get double dose of entertainment, Salman Khan’s Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser will be released | Pathaan के दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, सलमान खान के फैंस के लिए ह
Salman Khan in Pathaan
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser With Pathaan: शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से फिल्म ‘पठान’ का इंतजार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही जबरदस्त कमाई के आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं अब एक और खबर सामने आई है जिसे सुनकर शाहरुख के ही नहीं सलमान खान के फैंस भी खुशी से उछल पड़ेंगे। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर अब ‘पठान’ के साथ रिलीज होगा और थिएटर में फिल्म देखने जाने वालों को शाहरुख के साथ सलमान की एक्टिंग का भी डबल डोज मिलेगा।
सलमान के फैंस को दावत
पिछले कई महीनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि सलमान खान के फैंस को इस महीने के आखिरी हफ्ते में ईद से पहले एक बड़ी दावत मिलने वाली है। ऐसे में सलमान खान के लेटेस्ट वेंचर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के मकेर्स, उनकी फिल्म के टीज़र के साथ फैन्स को एक शानदार ट्रीट देने वाले है जो बेसब्री से उनकी इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ सलमान की इस फिल्म का टीज़र जारी करेंगे और बाद में यूट्यूब और बाकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये उपलब्ध होगा।
सलमान खान का ऐलान
मेकर्स ने इस लॉन्च के लिए एक अलग प्लानिंग की है, जो यह है कि “थिएटर्स फर्स्ट”, मोशन यूनिट्स को पहले थिएटर में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद डिजिटल पर। फिल्म से एक पिक्चर साझा करते हुए, सलमान खान ने ‘पठान’ के शोज के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर रिलीज के बारे में ट्वीट किया और इस तरह से अपने प्रशंसकों को पहले से ही सेलिब्रेशन का मौका दे दिया। उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा है #KisiKaBhaiKisiKiJaan टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर, 25 जनवरी को’।
ईद 2023 पर होने वाली है रिलीज
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन और सलमा खान द्वारा निर्मित, किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज होगी।