Pathaan Twitter Review: फैंस को रास आया शाहरुख खान का एक्शन-ड्रामा; ‘Cinematic Joy’ दिया करार, दिए इतने स्टार
हाइलाइट्स
‘पठान’ को मिल रहा बेहतर शुरुआती रेस्पॉन्स.
बम्पर ओपनिंग को लेकर आश्वस्त फिल्म विश्लेषक.
मुंबई. फिल्म को बनाने और बिगाड़ने में सबसे अहम भूमिका कोई निभाता है तो वह है ‘दर्शक’. कई उदाहरण ऐसे हैं, जिनमें दर्शकों ने फिल्म को अलग मुकाम तक पहुंचाया है. यही कारण है कि डायरेक्टर हो या एक्टर सभी दर्शकों के आगे हमेशा नतमस्तक रहते हैं. आज सिनेमाघरों में शाहरुख खान (Shah Rukha Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) आ गई है. फिल्म विश्लेषकों और समीक्षकों से इतर जनता ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. दर्शकों के शुरुआती रिव्यू देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब हो गई है.
फिल्मों की रिलीज के बाद सबसे ज्यादा हलचल सोशल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देती है. ऐसे में ‘पठान’ के पहले शो के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू सामने आने लगा है. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दिख रही है. जनता के रिव्यू में फिल्म को अधिकांशत: 4 स्टार मिले हैं.
(pc:twitter@thenameisshaby)

(pc:twitter@theinfiniteview)
सभी का काम आ रहा पसंद
‘पठान’ को शाहरुख की फिल्म कहना गलत नहीं है लेकिन फिल्म के अन्य सितारों ने भी दर्शकों को इम्प्रेस किया. दीपिका पादुकोण का दिलकश अंदाज और जॉन अब्राहम का टफ लुक सभी को पसंद आ रहा है. इसके साथ ही शाहरुख भी एक बार फिर अपने फैंस को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं. एक फैन के अनुसार, ‘सभी का काम इम्प्रेसिव है. फिल्म को 4 स्टार दिए जा सकते हैं.’ एक दर्शक का कहना था, ‘पहला भाग काफी अच्छा है. फिल्म देखने में मजा आया. शाहरुख खान इज बैक.’ वहीं, एक दर्शक ने फिल्म को ‘प्राइज विनर बताते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ने शो चुरा लिया. स्क्रीनप्ले बहुत अच्छा है. दीपिका और जॉन की परफॉर्मेंस भी खास है.’

(pc:twitter@taran_adarsh)
उधर, फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने भी फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ करार दिया है. तरण ने फिल्म को साढ़े चार स्टार रेटिंग दी है. उन्होंने फिल्म को साल 2023 की पहली सफल फिल्म करार दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, John abraham, Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 12:18 IST