Oscar Nominations 2023: दुनियाभर में फिर बजा RRR का डंका, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ Naatu Naatu सॉन्ग
Naatu Naatu
फिल्म RRR का भारत के साथ-साथ दुनियाभर में डंका बज रहा है। बता दें एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गाना ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हुआ है। आरआरआर ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम ऊंचा किया है।
बता दें ऑस्कर नामांकन से पहले आरआरआर टीम ने ट्विटर हैंडल में फिंगर क्रॉस की इमोजी शेयर की थी। आरआरआर टीम ने हाल ही में ट्वीट कर कहा है कि गर्व और सौभाग्य की बात है कि #NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है। #Oscars #RRRMovie
बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स का नॉमिनेशन
बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स में दो फिल्म में के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। अवतार 2 और बैटमैन इस लिस्ट में शामिल है।