Mirzapur News:भाई को मृत घोषित कर जमीन हड़पने वाला गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश – Declaring Brother Dead, Land Grabber Arrested
कॉन्स्टेबल गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : Social Media
विस्तार
पड़री थाना क्षेत्र के कनौरा गांव में बड़े भाई को मृत दिखाकर जमीन हड़पने वाले भाई को पुलिस ने बुधवार केे गिरफ्तार कर लिया।
सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर चोपन रोड के मूल निवासी मुरली की पड़री थाना क्षेत्र के कनौरा में जमीन है। मुरली तीन भाई हैं। वे बाहर रहकर काम करते हैं। उनके दो छोटे भाइयों ने उन्हें मृत दिखाकर उनकी जमीन अपने नाम कर ली। इसकी जानकारी होने पर मुरली ने दो माह पहले पड़री थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पड़री पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पड़री पुलिस ने आरोपी भाई कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पड़री माधव सिंह ने बताया कि भाई को मृत दिखाकर जमीन हड़पने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।