Meerut News Live:तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ी, शाहिद मंजूर के लखनऊ में इमारत में दो फ्लैट, बेटा हिरासत में – Meerut News Live: Shahid Manzoor Has Two Flats In The Building In Lucknow, Temperature Dropped By Rain
01:25 PM, 25-Jan-2023
डेरा संस्थापक के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुच रहे अनुयाई
राम रहीम के आश्रम में जाते लोग
– फोटो : अमर उजाला
दुष्कर्म व हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख बरनावा आश्रम में तीसरी बार 40 दिन का पैरोल लेकर आया है। उसके साथ मुंहबोली बोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी आये। डेरा प्रमुख को वर्ष 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह तभी से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था।
इन पांच सालों में उसने शाह सतनाम सिंह महाराज का जन्मदिन नही बनाया, इसके लिए ही वह बरनावा आश्रम में पैरोल पर आया इस दिन सिरसा के आश्रम में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता था लेकिन डेरा प्रमुख के बरनावा में होने पर यह आयोजन बरनावा में किया जा रहा है। ताकि वह साध संगत के साथ उनका जन्मदिन धूमधाम से बनाएं। कार्यक्रम लिए आश्रम बरनावा में अनुयाइयों की भीड़ पहुच रही है ओर सेवादार उनके गेट पर मोबाईल जमा कर उन्हें अंदर प्रवेश कर रहे है। पुलिस भी चुपचाप बैठी यह नजारा देख रही है।
11:38 AM, 25-Jan-2023
कार में विदेशी पिस्टल रखकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा
मंगलवार को एसटीएफ ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया। एसटीएफ ने फॉर्च्यूनर और विदेशी पिस्टल बरामद कर ली, लेकिन आरोपी साथियों के साथ फरार हो गया। अब एसटीएफ और पुलिस आरोपियों की तलाश में किठौर में दबिश दे रही है।
11:06 AM, 25-Jan-2023
लखनऊ में इमारत गिरने के मामले में बेटा हिरासत में
इस मामले में मेरठ एसओजी मंगलवार देर रात तक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में ले लिया। देर रात उन्हें लेकर पुलिस लखनऊ रवाना हो गई। नवाजिश ने बताया कि 17 साल पहले इस जमीन पर यजदानी बिल्डर से करार हुआ था। इस पर बिल्डिंग बिल्डर ने बनाई थी, जिसमें से दो फ्लैट उनको भी दिए थे। एक फ्लैट में उनके पिता और एक में उनकी बहन भी रही हैं। जब सरकारी आवास मिल गया तो दोनों वहां से चले गए। नौ माह से वहां कोई नहीं रह रहा है। इस दौरान एसओजी कार्यालय पर नवाजिश के समर्थक भी मौजूद रहे।
10:54 AM, 25-Jan-2023
Meerut News Live: तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ी, शाहिद मंजूर के लखनऊ में इमारत में दो फ्लैट, बेटा हिरासत में
पश्चिमी विक्षोभ के चलते वेस्ट यूपी में मौसम बदला हुआ है। अभी 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। बारिश के साथ फसलों को मिलेगा गेहूं के लिए लाभकारी होगी।
बारिश के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट आ गई है। साफ हवा बारिश के बीच दो-तीन दिन तक प्रदूषण से राहत रहेगी ।
सहारनपुर के खानपुर में मृतक बालक का अंतिम संस्कार से इनकार
सहारनपुर जनपद के गांव खानपुर में मृतक बालक लक्ष्य के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। परिजन घटना का खुलासा कर बालक के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामपुर मनिहारान थानाध्यक्ष विनय कुमार और गंगोह कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। काफी देर बाद समझाने बुझाने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।