Kanpur Weather News:फिर बदला मौसम, रुक-रुककर हो रही बारिश, 30 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार – Kanpur Weather News: Weather Changed Again, Rain In Kanpur
कानपुर में हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले तीन दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। धूप निकलने से दिन का पारा बढ़ रहा है तो रात में बादल होने से न्यूनतम तापमान में भी तेजी आ रही है। एक दिन पहले तेज धूप के बाद बुधवार को सुबह से ही मौसम बदल गया। पूरे शहर में करीब दो घंटे तक बूंदाबांदी हुई।
करीब 10 बजे फिर से हल्की धूप निकली, उसके बाद फिर बादल आ गए, फिर दोपहर से बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से ही शहर भर में रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह का मौसम 30 जनवरी तक रहने की संभावना है। इस बीच बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश होने की वजह से आज का अधिकतम तापमान गिर सकता है।