High Court :हाईकोर्ट ने 221 न्यायिक अफसरों का किया तबादला, कई को पदोन्नति देकर बनाया गया एडीजे – High Court Transferred 221 Judicial Officers, Many Were Promoted To Adj
Transfer
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से शनिवार को प्रदेश की जिला न्यायालयों में तैनात एडीजे स्तर के 221 न्यायिक अफसरों का तबादला कर उन्हें नई जगह पर तैनाती दी गई। इसमें कई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें पदोन्नति देकर एडीजे बनाया गया है। महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक न्यायिक अफसरों को अपने नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने होंगे।