High Court :सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने की नौ अधिवक्ताओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की संस्तुति – Supreme Court Collegium Recommended The Appointment Of Nine Advocates As Judges High Court
इलाहाबाद हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने नौ अधिवक्ताओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की केंद्र सरकार को संस्तुति भेजी है। इनमें प्रशांत कुमार, सैयद कमर हसन रिजवी, मनीष कुमार निगम, मंजीव शुक्ल, अनीश कुमार गुप्ता, नंद प्रभा शुक्ला, अरुण कुमार सिंह देशवाल, क्षितिज शैलेंद्र व विनोद दिवाकर शामिल हैं।
केंद्र सरकार अगर इन सभी नौ जजों की नियुक्ति पर अपनी सहमति देती है तो इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों की संख्या 105 हो जाएगी। हालांकि, इस नियुक्ति के बाद भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के 55 पद खाली रहेंगे।