Hathras News:सुबह से छाए रहे बादल, रिमझिम बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड – Cloudy Since Morning Drizzling Increased The Cold
हल्की बूंदाबांदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में कई दिनों से तापमान में उतारा चढ़ाव हो रहा है। सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में बूंदाबांदी के साथ सर्द हवाएं चलने लगी। सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेना पड़ा।
जनवरी माह के अंत में मौसम का हर रोज रुख बदल रहा है। रविवार की शाम से आसमान में बादल छाए। सोमवार की सुबह जब लोग नींद से जागे तो आसमान में बादल छाए। पूरे दिन सूरज व बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चला। दोपहर को रिमझिम बूंदाबांदी हुई।
शाम को सूरज ढलने के बाद फिर से गलन बढ़ गई। इस कारण लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेना पड़ा। सर्दी बढ़ने के कारण बाजारों में भी जल्दी दुकानें बंद हो गई। इस कारण खामोशी छा गई।