Hathras News:विशेष लोक अदालत में 54 वादों का एक दिन में निस्तारण, दिलाई 23 हजार की धनराशि – Disposal Of 54 Cases In One Day In Special Lok Adalat
हाथरस में लगी विशेष लाेक अदालत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले हाथरस जनपद न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार की अध्यक्षता में हुआ। कुल 54 वादों का निस्तारण किया गया और 23,000 रुपये की धनराशि दिलाई गई।
जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के न्यायालय से छह वादों का निस्तारण कर 15,000 रुपये दिलाए गए। अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक राम प्रताप सिंह के न्यायालय से 11 वादों का निस्तारण हुआ। अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या पुष्पेंद्र सिंह के न्यायालय से 15 और अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार पारुल वर्मा के न्यायालय से 14 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो विनीत चौधरी के न्यायालय से आठ वादों का निस्तारण कर आठ हजार रुपये दिलाए गए।