Hathras News:दीवानी न्यायालय में फर्जी वकीलों के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट, बार एसोसिएशन ने जारी किया पत्र – Report Filed Against Fake Lawyers In Hathras Civil Court
वकील का काला कोट
– फोटो : Social media
विस्तार
हाथरस दीवानी न्यायालय परिसर में फर्जी वकीलों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। जो लोग अधिवक्ता नहीं हैं और इसके बावजूद काला कोट पहनकर वादकारी को अपना परिचय अधिवक्ता के रूप में देते हैं, ऐसे लोगों को जिला बार एसोसिएशन चिन्हित कर रही है।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को पत्र जारी कर दिया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज व सचिव पवन शर्मा ने पत्र में कहा है कि कुछ तथाकथित लोग अधिवक्ता नहीं हैं और परिसर में काला कोट पहनकर स्वयं को वकील बताते हैं। ऐसे लोग काला कोट पहनना बंद कर दें।
यदि वह मुंशी हैं, तो मुंशी के वेश में आएं। काला कोट पहनकर किसी भी न्यायालय में बहस या बयान आदि कार्य करते हुए पाए जाते हैं, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध जिला बार एसोसिएशन सख्त रुख अपनाएगी। उन्होंने अधिवक्ताओं से ऐसे फर्जी वकीलों के नाम व पते जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा सके।