Hathras News:दीवानी न्यायालय परिसर में एक शौचालय पर ताला, तो दूसरे पर गंदगी का साम्राज्य – Toilets In Hathras Civil Court Premises Dirty
हाथरस न्यायालय परिसर स्थित बने पेशाबघर में गंदगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस दीवानी न्यायालय परिसर में इस समय सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। परिसर के एक शौचालय में ताला लटका है, तो दूसरे में सफाई नहीं है। इसकी वजह से बृहस्पतिवार को वादकारी परेशान दिखे। बार के पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर में सफाई के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की है।
दीवानी न्यायालय परिसर में शौचालयों में सफाई नहीं होती। इसकी वजह से वादकारी व अन्य लोग परेशान होते हैं। परिवार न्यायालय परिसर में महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है। महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जो शौचालय खुला है तो उसमें गंदगी व्याप्त है। वहां अक्सर सफाई नहीं होती।
मैं दिल्ली से आई हूं। परिवार न्यायालय में मेरा मुकदमा चल रहा है। परिवार न्यायालय परिसर में शौचालय नहीं है। यहां से काफी दूरी पर शौचालय है। वहां भी गंदगी है। उन शौचालयों में भी सफाई नहीं है। -खुशबू निवासी रोहिणी दिल्ली
सासनी से यहां एक मुकदमे में जमानत लेने के लिए आया हूं। लघुशंका करके आ रहा हूं। शौचालय में काफी गंदगी है। साफ-सफाई बिल्कुल नहीं है। दूसरे शौचालय में ताले लटके हुए हैं। -प्रमोद कुमार निवासी सासनी
मेरा सुलह समझौता केंद्र में मामला चल रहा है। न्यायालय परिसर के आसपास शौचालय नहीं है। जो शौचालय है, वह काफी दूरी पर है। वहां काफी गंदगी है। पानी का भी इंतजाम नहीं है। -अनुपम निवासी बिसाना
दीवानी न्यायालय परिसर में शौचालय में सफाई के इंतजाम नहीं हैं। यहां हमेशा बदबू रहती है। वादकारियों व अधिवक्ताओं को काफी परेशानी होती है। संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। हमने इस सिलसिले में जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखा है और यहां शौचालयों की सफाई कराने की मांग की है। -अजय भारद्वाज, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, हाथरस