Hathras News:अधिकारियों से लेकर बाबुओं तक ने लिया बसों को गोद, अब रोडवेज दिखेंगी चकाचक – From Officers To Babus Adopted Roadways Buses In Hathras
रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अब रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्हें बस में साफ-सफाई, अच्छी सीट व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। निगम स्तर से आए आदेश के बाद अधिकारियों व कर्मियों ने बसों को गोद ले लिया है। एआरएम खुद दस बसों की मॉनिटरिंग करेगी। यदि गोद ली हुई बस में खामी मिली तो संबधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
हाथरस डिपो में 77 बसें हैं। हालांकि, इन बसों की स्थिति सही नहीं है। इस कारण ये बीच रास्ते में धोखा दे देती हैं। अब आने वाले दिनो में रोडवेज बसों में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि रोडवेज बसों को अधिकारियों ने गोद ले लिया है।
गोद लेने वाले अधिकारी यह भी देखेंगे कि बस समय से निकल रही है या नहीं ? बस का कितना लोड फैक्टर है और कितनी आय हो रही है ? यदि कहीं कोई दिक्कत है, तो उसमें सुधार के लिए प्रयास करेंगे। एआरएम शशी रानी का कहना है कि निगम स्तर से आए आदेश के बाद बसों को गोद लिया गया है। बसों की मॉनिटरिंग गोद लेने वाले जिम्मेदार अधिकारी खुद करेंगे।