Gorakhpur News:गोरखपुर वासियों को हवाई उड़ान के लिए अब और आकाश मिलेगा, ये आएंगे बदलाव – Gorakhpur Residents Will Now Get More Sky For Air Flight
Gorakhpur airport
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर जनपदवासियों को अब उड़ान के लिए और आकाश मिल सकेगा। रक्षा मंत्रालय ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 42.14 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है। साथ ही निर्माण कार्यों के लिए 76.66 करोड़ रुपये का फंड भी स्वीकृत कर दिया है।
एयरपोर्ट के लिए जो जमीन रक्षा मंत्रालय ने आवंटित की है वह एयरफोर्स परिसर में स्थित है। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में रक्षा मंत्रालय के नाम पर दर्ज है। यही वजह है कि जमीन हैंडओवर करने की प्रक्रिया में छह महीने से अधिक का समय लग गया। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के जरिए प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय के पास भेजा था।
मुख्यमंत्री योगी की पहल पर रक्षा मंत्रालय ने जमीन और फंड उपलब्ध करा दिया है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि हवाईअड्डे का विस्तार होने के बाद वायु सेवाओं में विस्तार होगा। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। पार्किंग वे 10 हो जाएंगे। गाड़ियों की पार्किंग एयरपोर्ट परिसर में ही होने लगेगी।