Athiya Shetty और KL Rahul की शादी, वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
Athiya Shetty
बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने पार्टनर क्रिकेटर के.एल. राहुल के साथ आज शादी के बंधने में बंधने वाली हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की हल्दी और दूल्हन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस तस्वीर के अभिनेत्री के हल्दी समारोह के होने का दावा किया जा रहा है, उसमें शादी में शामिल लोगों को अभिनेत्री को हल्दी लगाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, यह तस्वीर अथिया की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के एक शॉट की है। वही अथिया की दूल्हन वाली फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह दूल्हन के जैसे तैयार हुई हैं।
Naagin 7 के लिए Ekta Kapoor को मिली नई नागिन, Sumbul Touqeer की चमकी किस्मत!
बता दें ये तस्वीरें 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ की है, जिसमें अथिया शेट्टी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में थे, इसमें अथिया के साथ उनकी शादी होती है। मीडिया रिपोट के अनुसार, शादी समारोह में फिल्म और क्रिकेट जगत के मेहमान एक साथ देखने को मिलेंगे।
Kantara 2 Confirmed: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 2’ पर लगी मुहर, इस दिन होगी रिलीज
कई बार अथिया को केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में भी स्पॉट किया गया था। अथिया 2015 में फिल्म ‘हीरो’ में पहली बार नजर आईं थी। उनको फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी देखा गया था।