Aligarh News:फुटबॉल में अलीगढ़ ने सहारनपुर को हराया, 2-0 से जीता मैच – Aligarh Defeated Saharanpur In Sub-junior Boys Football Competition
फुटबॉल
– फोटो : पिक्साबे
विस्तार
मऊ में आयोजित सब जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडलीय टीम ने वापसी की। पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल की।
सब जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बस्ती मंडल ने अलीगढ़ को 2-1 से हराया था। दूसरे मैच में अलीगढ़ ने सहारनपुर मंडल को 2-0 से शिकस्त दी। 33वें और 59वें मिनट में अलीगढ़ की तरफ से सुमित ने दो गोल दागकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। अलीगढ़ का तीसरा मैच रविवार को देवीपाटन मंडल से होगा। अलीगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव पवन सिंह जादौन ने खिलाड़ियों को बधाई दी।