खेल

दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, पहुंचे इंटरनेशनल खिलाड़ी कुलदीप सिंह

दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, पहुंचे इंटरनेशनल खिलाड़ी कुलदीप सिंह

 

हापुड़।  जनपद के गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नानपुर में युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कपिल फौजी, हरीश मोरल, अमित मोरल, रवी मोरल व ग्रामीणों द्वारा शानदार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में इंटरनेशनल खिलाड़ी कुलदीप सिंह, संदीप सिंह पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर अनिल मोरल, डॉ मनोज अधाना, हरेंद्र पत्रकार , दिनेश प्रधान ने फीता काटकर रेस का शुभारंभ किया। डॉ अनिल कुमार का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी और बच्चे बाहर जाकर भी खेलेंगे। जिससे क्षेत्र का नाम होगा। उनका कहना है कि वह हमेशा से ही युवाओं के लिए कुछ ना कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं। डॉ मनोज अधाना ने कहा कि आज के युवाओं द्वारा यह बहुत अच्छा कार्य किया गया है। इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से भविष्य में अच्छे खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे। जो अपना व अपने क्षेत्र का नाम और देश का नाम रोशन करेंगे।

 

8 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम स्थान पर कार्तिक मोरल ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर नमन मोरल जबकि तीसरे स्थान पर आरव सादुल्लापुर एच आर एम पब्लिक स्कूल, चौथे स्थान पर तनिष्क मोरल जबकि पांचवें स्थान पर सक्षम मोरल ने बाजी मारी।

 

वही 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता में जीतू गुर्जर मवई प्रथम स्थान पर रहे तथा देव सेकंड पर तथा टिंकू थर्ड स्थान पर रहे। डॉ अनिल मोरल, दिनेश प्रधान, सोनू पत्रकार, तथा डॉ मनोज अधाना द्वारा पांचो धावकों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर अनिल मोरल, हरेंद्र पत्रकार, दिनेश प्रधान, वीरपाल नेताजी, प्रवेश बैसला ,गुड्डू मोरल व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

हापुड़ से जिला प्रभारी कपिल गुर्जर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *