ताजातरीन

डीएम पब्लिक स्कूल मे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीएम पब्लिक स्कूल मे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

 

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘युग -मन्थन’ की केन्द्रीय थीम के अंतर्गत बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएस आनन्द कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। विद्यालय के पुरातन छात्र सी.ए. लक्ष्मी नारायण, सी.ए.हिमांशु अरोरा भी कार्यक्रम में पहुंचे।कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय वार्षिकोत्सव में युग-मन्थन के माध्यम से भारतीय ज्ञान- परम्परा,संस्कृति तथा मूल्यों की प्रतिछाया को छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अभिभावकों के समक्ष मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद कुमार पूर्व आई.पी.एस. ने कहा कि आधुनिक समय सूचना आधारित है बच्चों को अपने आपको विद्यालय में ही मजबूत करना होगा क्योंकि आज का समय प्रतियोगिताओं और चुनौतियों से भरा है जिसे विशेषज्ञता से ही जीता जा सकता है। विशिष्ट अतिथि तथा पुरातन छात्र श्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बच्चों को अपनी क्षमता और विश्वास को जगाना होगा आज चुनौतियां बड़ी है तो उसके साथ-साथ अवसर भी बड़े रूप में उपलब्ध हुए हैं। विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि एवं अभिभावकों का हृदय से आभार प्रकट किया और विद्यालय की निरंतर प्रतिबद्धता सकारात्मक सोच एवं उर्जावान् प्रयास को दोहराया। विद्यालय प्रधानाचार्य मंजु चौधरी ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अभि- भावकों के समक्ष रखा। उप प्रधानाचार्य श्री युधिष्ठिर यादव ने विद्यालय की वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रगति सूचना प्रस्तुत की। शैक्षिक एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया तथा उनके भविष्य की मंगल कामना की गई।30वें वार्षिक उत्सव की उल्लास से परिपूर्ण अवसर पर विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन के साथ समस्त गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

हापुड़ से जिला प्रभारी कपिल गुर्जर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *