दिल्ली विधानसभा के लिए शुरू हुआ मतदान, चप्पे—चप्पे पर फोर्स तैनात
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर से लाया और छोड़ा जाएगा। मतदान के लिए 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 148 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी और मतदाता शाम में 6 बजे तक वोट कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैंसला 1,47,86,382 मतदाता करेगें। सभी सीटों पर मतदान के लिए 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में 20385 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा। मतदान और मतगणना केंद्र तथा ईवीएम की सुरक्षा का पूरा जिम्मा दिल्ली पुलिस संभालेगी। सुरक्षा इंतजामों के लिए अर्धसैनिक बल की 190 कंपनी तैनात कर दी गई हैं, जबकि 40 हजार के करीब दिल्ली पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है। 19 हजार होमगार्डस के जवान भी तैनात किए गए हैं। 545 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं। इन संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के खुफिया तंत्र की भी नजरें रहेंगीं। यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, सीएए को लेकर शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए जामिया इलाके में कड़ी सुरक्षा है। जामिया इलाके में पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है।