सब्जी के नीचे निकली 45 लाख की शराब, दो युवक गिरफ्तार
बागपत जिले में पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है। गुरूवार को पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को उनके पास से करीब 45 लाख रूपए की 627 पेटी अवैध शराब व कैंटर बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि चांदीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को खासपुर चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। अस दौरान पुलिस ने बागपत की तरफ से आ रही एक कैटर को रोका। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें सब्जी की पेटियों के नीचे करीब 45 लाख की 627 पेटी अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का मिली। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने अवैध शराब व कैंटर यूपी 17एटी 2980 को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू कश्यप पुत्र दिलबाग सिंह निवासी कोरडया थाना सफीदो जनपद जींद हरियाणा, मोेहित पुत्र दिलेन्द्र कश्यप निवासी कुटबा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से अवैध शराब, व एक चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों पर थाना चांदीनगर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।