गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
हापुड़ जनपद के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये), 03 मोबाईल फोन व तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व बागपत में हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम आदि अपराधों से संबंधित करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जनपद मेरठ निवासी मनीष कुमार, बागपत निवासी वसीम, प्रतापगढ़ निवासी अजहरुद्दीन के रूप में हुई है।
हापुड़ से जिला प्रभारी कपिल गुर्जर की रिपोर्ट