स्वामी नरेंद्रानंद बोले :बागेश्वर धाम पाखंडी बाबा, निर्मल बाबा जैसा होगा उनका हाल – Swami Narendranand Said Bageshwar Dham Hypocrite Baba, His Condition Will Be Like Nirmal Baba
Magh Mela 2023 : संगम में डुबकी लगाते स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
काशी सुमेरुपीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने शनिवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को पाखंड बताया। स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र सनातन धर्म को नष्ट करने पर तुले हैं। ऐसे लोगों को प्रश्रय नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखते रहिए, एक दिन निर्मल बाबा और आसाराम बापू जैसा बागेश्वर धाम बाबा का भी हाल होगा।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में बातचीत के दौरान सुमेरुपीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद ने इन दिनों देश में चमत्कार के जरिए लोगों को ठीक करने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को अंधविश्वासी और पाखंडी बताया।सारी शक्तियों को अपनी मुट्ठी में रखने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम बाबा को उन्होंने सनातन धर्म की छबि धूमिल करने वाला ढोंगी करार दिया।