सफेद साड़ी पहन पानी में उतरी जाह्नवी कपूर, याद आ गईं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकनी, गजब हैं तस्वीरें
1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) की रिलीज ने उस दौर में हंगामा मचा दिया था. फिल्म को हिट थी ही, लेकिन इसके एक गाने में सफेद साड़ी में झरने पर नहाती मंदाकिनी (Mandakani) की बोल्डनेस ने न केवल उस दौर में चर्चा बटौरी थी. बल्कि निर्देशक राज कपूर ने जिस खूबसूरती से मंदाकनी को फिल्माया था, उसे आज भी याद किया जाता है. शनिवार को एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरे शेयर की हैं, जिन्हें पहली नजर में देखते ही आपको सालों पुरानी मंदाकिनी ही याद आ जाएगी.
जाह्नवी कपूर ने शनिवार शाम को ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हालांकि उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन ये तस्वीरें ही अपने आप में एक कहानी बयां करती हैं. सफेद साड़ी पहने पानी में उतरतीं 25 साल की जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही गोल्डन बोर्डर वाली ये साड़ी जाह्नवी के साउथ इंडियन लुक को भी खूब निखार रही हैं.
जाह्नवी कपूर ने ये तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ( फोटो – @janhvikapoor/Instagram)
इन तस्वीरों पर उनके फैंस और उसके दोस्त जमकर कमेंट कर रहे हैं. जाह्नवी का दोस्त ओरी ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया है. ओरी ने जाह्नवी के इस लुक की तारीफ की है तो वहीं कई फैंस इस अवतार से किसी साउथ इंडियन एक्ट्रेस की याद आने की बात कह रहे हैं.

जाह्नवी कपूर की इन तस्वीरों पर खूब कमेंट आ रहे हैं. ( फोटो – @janhvikapoor/Instagram)janhvi kapoor
वहीं मंदाकिनी की बात करें तो वह फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए याद की जाती रही हैं. इस फिल्म के एक गाने ‘तुझे बुलाएं ये मेरी बाहें…’ में सफेद साड़ी पहन झरने में नहाती नजर आई थीं. ये फिल्म उस दौरान खूब सुर्खियों में आई थीं.

फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ 1985 में रिलीज हुई थी.
जाह्नवी कपूर पिछले साल अपनी फिल्म ‘मिली’ के लिए खूब चर्चाओं में रही थीं. इस फिल्म में जाह्नवी को उनके अभिनय के लिए सराहा गया था. जहां पर्दे पर ‘गुड लक जैरी’ और ‘मिली’ जैसी फिल्मों में कम ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने सोशल मीडिया पर जाह्नवी का काफी हॉट लुक्स में नजर आती रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Janhvi Kapoor
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 21:45 IST