शाहरुख खान को आई बनारसी पान की याद:फैन के सवाल पर बादशाह ने दिया ‘जबरा’ जवाब, क्या हिंट दे गए पठान ? – Shahrukh Khan Remembered Banarasi Paan Gave A Strong Answer To Fan On Twitter
शाहरुख खान को आई बनारसी पान की याद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर इन दिनों शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं और अपने फैन्स से बातचीत का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर किंग खान से पूछा कि- पान खाने बनारस कब आ रहे हैं ? तो शाहरुख खान ने उनको तुरंत जवाब दिया।
दरअसल, शाहरुख मंगलवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच राज श्रीवास्तव नाम के युवक ने उनसे पूछा कि आप पान खाने बनारस फिर कब आ रहे हैं ? क्या पठान के सुपरहिट होने के बाद आएंगे? तो शाहरुख खान ने उनको जवाब देते हुए कहा- ‘पक्का-पक्का… पान बहुत याद आता है बनारस का।
दोनों के बीच की ये बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैन्स कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख खान जल्द ही बनारस आएंगे पान खाने।
@iamsrk
बनारस कब आ रहे है आप फिर से पान खाने #Pathaan 🎥 के सुपरहिट होने के बाद🤗 #AskSRK pic.twitter.com/I1wTAAR2Dg— Raj Srivastava (@Rajsri555) January 24, 2023
बता दें कि राज श्रीवास्तव नामक शख्स ने एक फोटो भी ट्वीट किया है जिसमें शाहरुख खान बनारस में पान खाते नजर आ रहे हैं। ये फोटो 2017 की है, जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए शाहरुख वाराणसी आए थे।