वाराणसी में रिमझिम बारिश:बादलों से घिरा बनारस, बिगड़ा मौसम का मिजाज, Imd ने दी ये चेतावनी! – Varanasi Weather: Banaras Surrounded By Clouds, Clouds Encamped, Bad Weather Patterns
वाराणसी में रिमझिम बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में रविवार सुबह झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। इससे तापमान में फिर गिरावट आ गई है। शनिवार भोर में भी बूंदाबादी के बाद रविवार सुबह धूप नहीं निकली और अचानक बारिश हो गई। आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही नम पछुआ हवा भी चल रही हैं। अब ऐसा लग रहा है कि दिन में धूप ही नहीं निकलेगी। इस वजह से ठंड बढ़ी है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि 25 तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। बारिश की आशंका है।
दो दिन से दिन में अच्छी धूप हो रही थी। शाम को भी गलन कम हो गई थी। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी दिन में हवा की रफ्तार कम रहने के कारण धूप असरदार रही। इसका असर घाटों, रेलवे स्टेशनों और कालोनियों में देखने को मिला। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में बैठकर लोग धूप सेंकते रहे। इधर शाम को भी हवा में नमी कम होने की वजह से ठंड भी कम रही।