वही चेहरा, वही एक्सप्रेशन, खा जाएंगे धोखा; हू-ब-हू दिखती हैं इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की हमशक्ल
नई दिल्ली. हमेशा से हम ये सुनते आए हैं कि दुनिया में हमारे 6 हमशक्ल हैं. चूंकि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज मशहूर हैं, उनके मामले में ये बात कई बार सच भी साबित होती दिखती है. सोशल मीडिया यूजर्स ने बॉलीवुड की कई हसीनाओं की हमशक्ल ढूंढ निकाली है जो हू-ब-हू इन एक्ट्रेसेज जैसी दिखती हैं. कई एक्ट्रेसेज तो अपनी हमशक्ल से मिल भी चुकी हैं. फैंस जब अपने पसंदीदा स्टार को उनकी हमशक्ल के साथ देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं.
आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेज की हमशक्ल भी जानी-मानी हस्ती हैं. किसी की हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं तो किसी की हमशक्ल मशहूर सिंगर हैं. आज जानते हैं बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेसेज की हमशक्ल के बारे में जो उन्हीं की तरह मशहूर हैं.
(फोटो साभार-फाइल फोटो)
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल भी उन्हीं की तरह काफी फेमस हैं. अनुष्का की हमशक्ल कोई और नहीं बल्कि अमेरिका की सिंगर जूलिया माइकल्स हैं. अनुष्का ने जब अपनी हमशक्ल को देखा, तो वह खुद भी हैरान रह गई थीं. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने फैंस के साथ अपना रोमांच शेयर भी किया था.

(फोटो साभार-फाइल फोटो)
जैकलीन फर्नांडिस
श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस अपनी चुलबुली अदाओं के लिए जानी जाती हैं. इस एक्ट्रेस की हमशक्ल भी हू-ब-हू इन्हीं की तरह दिखती हैं. जैकलीन की हमशक्ल फेमस ब्लॉगर अमांडा सेर्नी हैं. जैकलीन फर्नांडिस और अमांडा सेर्नी एक-दूसरे के आमने-सामने भी आ चुके हैं. इन दोनों को साथ में देखकर कोई भी धोखा खा सकता है.

(फोटो साभार-instagram @aishwaryaraibachchan_arb,@snehaullal)
ऐश्वर्या राय
‘मिस वर्ल्ड’ रह चुकी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे तो दुनिया भर में हैं. ऐश्वर्या की नीली आंखों के जादू से तो शायद ही कोई बच सकता है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल भी हैं. जी हां, एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ऐश्वर्या राय की तरह दिखने की वजह से भी फेमस हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की फिल्म ‘लकी’ से डेब्यू किया था.

(फोटो साभार-instagram @aliaabhatt, @roshni_ansaari)
आलिया भट्ट
‘गली बॉय’ में बिंदास लड़की का किरदार अदा कर आलिया भट्ट ने सबके दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी. ‘गली बॉय’ में आलिया के करैक्टर ने आलिया के साथ-साथ उनकी हमशक्ल रोशनी अंसारी को भी सोशल मीडिया स्टार बना दिया है. रोशनी काफी हद तक आलिया भट्ट जैसी दिखती हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर आलिया की एक्टिंग कर रील्स भी शेयर करती रहती हैं.

(फोटो साभार-instagram @bareeha)
सुहाना खान
शाहरुख खान की लिटिल प्रिंसेस सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. सुहाना खान अपने डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. सुहाना खान की हमशक्ल भी फेमस पाकिस्तानी ब्लॉगर हैं. पिछले साल दुबई में छुट्टियां मनाने के दौरान सुहाना खान की मुलाकात अपनी हमशक्ल बरिहा से हुई थी. बरिहा ने सुहाना के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aishwarya rai, Alia Bhatt, Anushka sharma, Suhana Khan
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 12:55 IST