‘फकीर’ नहीं हैं आलू-कांदा बेचने वाले ये एक्टर, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, जीते हैं लग्जरी लाइफ
सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी फेसम हैं. उन्होंने हालही में मजाकिया अंजाद में एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें वो आलू और कांदा बेचते नजर आ रहे थे. इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी खूब मजे लिया. किसी ने कहा कि कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद उनका ऐसा हाल हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में सुनील ग्रोवर कितने अमीर हैं? (Credit/Instagram/whosunilgrover)

असल जिंदगी में सुनील ग्रोवर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास घर, गाड़ी, पैसा और काम सबकुछ है. bollywoodshaadis की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनील ग्रोवर की नेट वर्थ करीब 18 करोड़ रुपये है. हालांकि एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. (Credit/Instagram/whosunilgrover)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में सुनील ग्रोवर का अलीशान घर है. इसकी कीमत करोड़ों बताई जाती है. यहां वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि सुनील ग्रोवर ने मुंबई में अपार्टमेंट 2013 में खरीदा था. (Credit/Instagram/whosunilgrover)

सुनील ग्रोवर आलीशान घर के अलावा लग्जरी कार के भी मालिक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास BMW सीरिज की कार हैं. इसकी कीमत 60 लाख और 1 करोड़ बताई जाती है. (Credit/Instagram/whosunilgrover)

सुनील ग्रोवर ओटीटी से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुके हैं. यहां से वो अच्छी खासी कमाई करते हैं. इसके अलावा स्टेज शो और विज्ञापनों से भी उन्हें काफी इनकम होती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. (Credit/Instagram/whosunilgrover)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kapil sharma, Sunil Grover
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 21:47 IST