पूरी दुनिया में बनाई जा रही भारतीयों की गलत छवि, The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने लगाई मंत्री से गुहार – Vivek Agnihotri appeal from Jyotiraditya M. Scindia after he found that his
विवेक अग्निहोत्री ने लगाई मंत्री से गुहार
53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जब से इसराइली फिल्ममेकर नादव लापिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादित बयान दिया है तब से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। दरअसल, बीते दिन गोवा में आयोजित आईएफएफआई 2022 में नादव लापिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म कहा, जिसके बाद नादव के इस बयान की खूब आलोचना हो रही है।
विवेक अग्निहोत्री ने मंत्री से लगाई गुहार
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को टैग कर मुंबई हवाई अड्डे पर चॉक से बने ‘X’ निशान की प्रणाली को बंद करने की मांग की है। इतना ही नहीं निर्देशक ने प्रधानमंत्री को भी टैग किया है। निर्देशक ने ट्विटर पर मंत्री के साथ अपनी चिंता साझा करते हुए लिखा – कृपया मुंबई हवाई अड्डे पर चाक से बने ‘X’ के साथ बैग को चिह्न्ति करने की इस प्रणाली को बंद करें। आगे उन्होंने लिखा कि ‘ये बहुत ही घटिया शिष्टाचार हैं और भारत को एक आदिम और असभ्य देश के रूप में दिखाते हैं। खासकर जब पीएम नरेंद्र मोदी भारत को ग्लोबल लीडर बनाने की बात कर रहे हैं’
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक को शायद यह नहीं पता होगा कि हवाई अड्डों पर सामान पर क्रॉस-माकिर्ंग एक विश्वव्यापी प्रथा है क्योंकि सभी बैगों को सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा एक्स-रे किया जाता है, इससे पहले कि वे कन्वेयर बेल्ट में छोड़े जाते हैं। आमतौर पर, सामान्य से अधिक भारी बैगों को चुना जाता है क्योंकि अधिकारियों को संदेह हो सकता है कि उनके पास शुल्क योग्य वस्तुएं हैं जो उन लोगों द्वारा घोषित नहीं की गई हैं जिनके पास बैग है।
बता दें कि इन दिनों फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक बार फिर नई बहस छिड़ गई है। इजरायली फिल्ममेकर नादव लापिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अनुपम खेर के साथ कई सेलेब्य ने इस बयान की निंदा की है और नाराजगी जताई है। इस बयान के सामने आने के बाद से ही यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है।
ये भी पढ़ें –
‘The Kashmir Files’ विवाद पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, इजराइली फिल्ममेकर को दिया खुला चैलेंज
‘The Kashmir Files’ को IFFI जूरी हेड ने बताया ‘प्रोपेगैंडा’, अनुपम खेर-अशोक पंडित ने किया पलटवार
गोवा में इस मिस्ट्री मैन के साथ वेकेशन पर हैं अर्जुन कपूर की बहन Anshula Kapoor, जानिए किसे कर रही हैं डेट!