‘तिबारा Pm बनें मोदी जी’:जेपी नड्डा और सीएम योगी के साथ मनोज तिवारी की मां की तस्वीर वायरल – Manoj Tiwari’s Mother Met Jp Nadda And Cm, Blessed Pm To Become Pm For The Third Time
वाराणसी दौरे पर जेपी नड्डा और सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। काशी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। उसके बाद दोनों गाजीपुर के लिए रवाना हुए।
इसी बीच वाराणसी से एक तस्वीर सामने आ रही हैं। जिसमें जेपी नड्डा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं। फोटो में एक बुजुर्ग महिला और भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हैं।
दरअसल, ये फोटो खुद मनोज तिवारी ने ट्वीट की है और उनके साथ में मौजूद बुजुर्ग महिला उनकी माता जी हैं। मनोज तिवारी की माता जी को जैसी ही पता चला कि जेपी नड्डा वाराणसी दौरे पर हैं तो उन्होंने मुलाकात की इच्छा जताई। इस बात का जिक्र खुद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जब पता चला तो वो मुलाकात करने गए उनके साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मनोज तिवारी की माता जी ने पीएम मोदी को तिबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद भी दिया। अपने ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा- काशी में था.. माँ के पास.. मां को पता चला राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी काशी में हैं तो मिलने की इच्छा जतायी। अध्यक्ष जी ने मां से मिल कर बड़ा सम्मान दिया और योगी आदित्यनाथ
जी से भी मिलाया।
माँ ने @narendramodi जी को तिबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया 🙏
काशी में था.. माँ के पास.. माँ को पता चला राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी काशी में हैं तो मिलने की इच्छा जतायी।अध्यक्ष जी ने माँ से मिल कर बड़ा सम्मान दिया और @myogiadityanath जी से भी मिलाया.. pic.twitter.com/wAUnveACqG
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) January 20, 2023