कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच खुद शेयर की खुशखबरी; बधाईयों का लग गया तांता, चेहरे पर दिखा ग्लो
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को एक साल हो चुका है. ऐसे में बीते दिनों यह अफवाहें जोरों पर थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में एक्ट्रेस के कई फोटोज वायरल भी हुए थे. अब कैटरीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी शेयर की है. कैटरीना ने साथ में एक खुशी से झूमते हुए एक फोटो भी शेयर किया है.
कैटरीना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया था. इससे पहले कि आप आगे सोच लें, बता दें कि कैटरीना की यह खुशी उनके फॉलोअर्स बढ़ने की है. कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 70.1 मिलियन फॉलोअर्स (70 Million Followers) हो गए हैं. ऐसे में कैटरीना ने खुशी में अपना एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे हाथ से 7 बनाती दिख रही हैं. इस फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा, ‘लुकिंग एट यू…70 मिलियन #instafamily’.
(pc: instagram@katrinakaif)
लोग देने लगे बधाईयां
कैटरीना की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी है. फैंस उनके नए फोटोज का इंतजार करते रहते हैं. अपनी इस सोशल फैमिली के लिए कैटरीना भी अक्सर नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कैटरीना ने जैसे ही 70 मिलियन की खुशी जाहिर की सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. बधाई देने के साथ ही किसी ने कैटरीना को ‘स्वीट’ कहा तो किसी ने उन्हें ‘क्यूट’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 12:43 IST