आज चढ़ेगा बाबा का तिलक:मथुरा से आया खादी का परिधान, बजेगी शहनाई, दूल्हा बनेंगे काशी विश्वनाथ – Oday Baba’s Tilak Will Be Offered Along With The Worship Of Vagdevi Preparations For Tilakotsav Of Shri Kashi
शिव-विवाह से पूर्व होगा भोलेनाथ का तिलकोत्सव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मां वाग्देवी के पूजन के साथ काशीपुराधिपति के भाल आज तिलक का गुलाल सजेगा। अपने आराध्य के उत्सव में शामिल होने के लिए काशीवासियों ने
भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 26 जनवरी को वसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ खादी के परिधान में रजत सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आवास पर तिलकोत्सव के आयोजन के लिए मिष्ठान के साथ ही सजावट को भी अंतिम रूप दिया गया। बुधवार को टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर देर रात तक तिलकोत्सव की तैयारियां चल रही थीं। बाबा की पंचबदन रजत प्रतिमा के लिए रजत सिंहासन को सजाया जा रहा था। पालकी सफाई सुबह से ही चल रही थी। तिलकोत्सव के पूर्व बाबा का विधि विधान से तिरंगा शृंगार होगा। बाबा के लिए तिलकोत्सव का परिधान मथुरा से आया है। शाम को सांस्कृतिक आयोजन होंगे। डॉ. तिवारी ने बताया कि शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरूओं की निनाद के बीच तिलकोत्सव की बधईया यात्रा केसीएम से निकलकर टेढ़ीनीम पहुंचेगी। यात्रा में नगर के साहित्य, कला, संगीत, उद्योग और व्यापार क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग शामिल होंगे।