अमिताभ बच्चन के घर में रहती हैं ये एक्ट्रेस, फोटो देख बिग बी ने किया था दिलकश कमेंट, नाम जान चौंक जाएंगे आप
नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में होती है. अरबों की संपत्ति के मालिक बिग बी का मुंबई में कई आलिशान घर हैं. इन आलिशान घरों की कीमत लाखों-करोड़ों में है. इनमें कई घरों को अमिताभ ने रेंट पर दे रखा है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी बिग बी के एक घर की जो किरायादार है वह बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है, जो सुपरस्टार है. आपको ये भी जानकर चौंक जाएंगे कि अमिताभ बच्चन उस एक्ट्रेस से 10 लाख रुपए महीना किराया ले रहे हैं. बता दें कि इस एक्ट्रेस के साथ अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर डांस कर चुके हैं. इसके साथ ही वह कई बार अदाकारा की सोशल मीडिया पर तारीफ भी कर चुके हैं.
यहां हम जिस अदाकारा की बातें कर रहे हैं वह हैं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon). जी हां, आपको बता दें कि कृति सेनन ही बिग बी की किरायादार हैं, जो उन्हें हर महीने 10 लाख रुपए दे रही हैं. साल 2021 में कृति ने अमिताभ बच्चन का मुंबई के अंधेरी में डुप्लेक्स घर किराए पर लिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के डुप्लेक्स घर का किराया दो साल के लिए 10 लाख रुपए प्रति महीना है. यह अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अल्टेंटिस बिल्डिंग में स्थित है. उनका अपार्टमेंट बहुमंजिला इमारत की 27वीं और 28वीं मंजिल पर है. यहां घर के साथ चार पार्किंग भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लीज रेंटल टर्म 16 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2023 तक 24 महीने के लिए है.
फोटो साभार इंस्टाग्राम @kritisanon
ये रही रेंट की बात, लेकिन आपको एक दिलचस्प बात ये बता दें कि कृति जब बिग बी की किराएदार नहीं बनी थीं, तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थीं. तस्वीर में कृति काफी सिजलिंग दिखाई दी थीं. उनकी तस्वीर इतनी ज्यादा ग्लैमरस थी कि खुद अमिताभ बच्चन भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए और प्रतिक्रिया देते हुए तारीफ करते हुए लिखा था ‘वाह’. बिग बी का ये कमेंट उन दिनों खूब वायरल हुआ था.

@amitabhi bachchan Twitter Printshot
इसके बाद कृति सेनन को अमिताभ बच्चन के होस्ट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के सेट पर देखा गया. इस दौरान बिग बी ने एक्ट्रेस संग डांस भी किया. इसके अलावा बिग बी ने कृति संग अपनी तस्वीरें शेयर ट्विटर पर लिखा था, ‘लाल रंग की खूबसूरत लेडी संग बॉलरूम डांसिंग – कृति सेनन … आह.. कॉलेज और कलकत्ता के उन दिनों की याद आ गई.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Amitabh Bachchan photos, Entertainment news., Entertainment Special, Kriti Sanon
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 15:41 IST